How to take care of children-बच्चों की देखभाल कैसे करें
आमतौर पर यह देखा जाता है कि माता-पिता आजकल बच्चों के व्यवहार को लेकर चिंतित रहते हैं।क्योंकि हमारी आधुनिक जीवन शैली बच्चों को कम मात्रा में समाज के अनुकूल बनाती है।
यह महत्वपूर्ण है कि बच्चे अच्छे व्यवहार के साथ-साथ अपने बचपन का आनंद लें। बच्चों की पसंद और नापसंद पर ध्यान देने वाले माता-पिता बहुत कम होते हैं। तो ये हैं कुछ टिप्स जो बच्चों की देखभाल करने में आपकी मदद करेंगे।
1.बचपन से शुरू करें-आमतौर पर माता-पिता उन बच्चों पर कम ध्यान देते हैं जिनकी उम्र 5 साल से कम है। मात पिता को बच्चों की मांंगे जो भविष्य में उनके लिए क्षतिकारक बन सकती हैं उन्हें मीठे रूप से मना कर दें।
2.मोबाइल से परहेज़ करें- बच्चों को शांत कराने में मोबाइल फोन प्रयोग करने सच में एक बुरी आदत है।आगे चलकर ये गंंभीर रूप ले लेते हैं।
3., खुद करें- बच्चे मां बाप को देख कर सिखते हैं।इसलिए जो आप उन्हें सिखाना चाहााते हैं उनके सामनेे करें ,उसे देख वो सिखजाएंगे ।
4.उन्हें उपदेश से ज्यादा उदाहरण दिजीए।
5.सभी बच्चे अलग अलग होते हैं, इसलिए उनकी तुलना किसी और से मत किजिए।
6.बच्चों केे साामनेेेे मत झगडीयेेेेेेेेेेेेेेेे- माता पिता अगर बच्चों के सामने झगड़ा करते है तो बच्चों पर बहुत बुरा असर पड़ता है। आगे चलकर ये गंभीर रूप ले सकती है।
7.बच्चों के सामने पैसौं की बात मत किजिए ।
8.हमें इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि उन पर ज्यादा सख्ती न बरती जाए। वरना बच्चे झूठ बोलने लगते हैं।
कैसा लगा आपको?
ReplyDeleteShare as much as you can
DeleteSuper and amazing
Delete