How to increase productivity in office in hindi or How increase productivity as a employees in hindi उत्पादकता कैसे बढ़ाएं
How to increase productivity in office in hindi Productivity को हम हिंदी में उत्पादकता कहा जाता है। इसका अर्थ यह होता है कि हम कम समय में अपना सारा काम अथवा ज्यादा से ज्यादा काम अच्छी तरीके से निपटा सकें। उन लोगों के लिए उत्पादकता बहुत अधिक महत्वपूर्ण है जो लोग ऑफिस में काम करते हैं। उनके बहुत सारे काम करने को होते हैं वो भी कम समय के अंदर, अगर काम ना हो सका तो फिर बॉस की डांट। तो आज हम कुछ तरीकों के बारे में जानेंगे जिससे Productivity / उत्पादकता में वृद्धि जरूर होगी खास तौर पर जो लोग ऑफिस में काम करते हैं। यह कुछ छोटे-छोटे लगने वाली काम है जो कि अहम होते हैं किसी की उत्पादकता बढ़ाने के लिए How to increase work efficiency in office... 1. तो जो पहला तरीका है की हमें पीछे से हमारे लक्ष्य के प्रति आना है। इसका मतलब समझिए, अगर आपको 20 काम दिए गए हैं तो आप मत सोचिए की मुझे करने को 20 काम है। इससे आपको एक टेंशन सा हो जाएगा कि आप के सर पर बहुत सारा काम पड़ा है। तो तरीका यह है कि आप पीछे से गिनीए मतलब 20 19 18..... ऐसे करके आप अपने आप को अपने लक्ष्य के प्रति ज्यादा निकटतर प...