Placebo effect in hindi, psychology of placebo effect, placebo effect real life example ,how to use placebo effect ?

Placebo Effect in hindi, history, discovery etc.

आज हम जानेंगे इस सबके बारे में जो Placebo effect से संबंधित है:-

Placebo effect in sociology, placebo effect in Covid, placebo effect in psychology, placebo effect in research, placebo effect example,how to use placebo effect, placebo effect study, antibiotics placebo effect, placebo effect statics, placebo effect presentation....


मानव सभ्यता की प्रगति के साथ चिकित्सा क्षेत्र का विकास अविश्वसनीय है। एक काला समय था जब सृष्टि का सर्वोच्च प्राणी मनुष्य किसी छोटी छोटी बीमारी या संक्रमण के कारण मर रहा था। नए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास से बहुत से आविष्कार हो रहे हैं, जो चिकित्सा क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं। असाध्य से असाध्य रोग का इलाज वर्तमान समय में हो सकता है।

जब हम किसी बीमारी से गुजरते हैं तो डॉक्टर कई तरह की दवाएं लिखते हैं। कई बार ऑपरेशन करवाना पड़ता है, तब जाके कहीं हम स्वस्थ्य होते हैं। लेकिन आप से कहा जाए ‌‌‌‌‌कि बिना किसी दवाई के या‌ फिर ऑपरेशन के ‌‌‌‌‌भी कई बार हमारा इलाज होता है और हमें इस का‌ अंदाजा भी नहीं ‌‌ होता।

चिकित्सा के क्षेत्र में  अक्सर ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं, जिनके बारे में एक आम आदमी को जानकारी नहीं होती है। ऐसा ही होता है Placebo effect......

What is placebo effect ? placebo effect क्या होता है ?

Placebo चिकित्सा विज्ञान में एक पारंपरिक उपचार है। लेकिन Placebo एक पदार्थ नहीं है या कोई दवा नहीं है। ये सिर्फ एक नकली इलाज है। Placebo मरीज़ को दिमागी तौर पर असर डालता है। यह मरीज़ को भ्रमित करता है कि जो दवा उसने खाई उसका असर हो रहा है और वो ठीक हो रहा है। जब की असल में उसे एक साधारण मीठी गोलि दि जाती है। पर मरीज़ को लगता है कि किसी असरदार दवा ने उसे ठीक कर दिया।

When and how to use the placebo effect ? placebo effect का इस्तेमाल कब और ‌‌कैसे किया जाता है ?  

जब कोई नहीं दवा बनता है उसका असर परखने के लिए प्लेसिबो इफेक्ट का इस्तेमाल होता है। जैसे की कोलेस्ट्रॉल की स्टडी के लिए कुछ लोगों को सचमुच की दवा दी गई और कुछ लोगों को placebo दिया गया। लेकिन उन में से किसी को भी पता नहीं था कि किसी को placebo दिया जा रहा है। फिर दोनों ग्रुप के ‌‌‌‌‌‌‌‌‌लोगों कि तुलना की जाती है और दवा कितना असरदार है पता चलता है।

How placebo effect works ? Placebo Effect कैसे काम करता है ? 

Placebo effect पर हुई एक शोध के चलते यह पता चला है कि यह शरीर और दिमाग के बिच एक मजबूत संबंध बनाता है। सरल भाषा में कहा जाए तो आदमी के उम्मीदो का नतीजा होता है। आदमी जिस तरह से अपनी और अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचेगा उसका नतीजा उससे प्रभावित होता है।
हमारा अवचेतन मन बहुत ही शक्तिशाली है हम जिस तरह से अपना मन बनाया है उसका असर भी उसी तरह से होता है। अगर किसी व्यक्ति को नकली दवाई देकर कहा जाए की यह नींद की गोली है तो उसे खाकर शायद उसे ऐसा लगे कि उसे जल्दी नींद आ गई जो कि उस गोली का असर है। पर वास्तव में यह सच नहीं है। जब भी हम भिवानी में पढ़ते हैं तो हमारा आत्मविश्वास नीचे चला आता है। जब भी हमें placebo दिया जाता है हमें नहीं पता होता है कि यह साधारण गोली है। और इससे हमारा दिमाग एक असरदार गोली की तरह देखता है। जिससे हमारी उम्मीद‌ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और इससे हमारे बीमारी ठीक होने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाती है।

Discovery of Placebo effect....

Placebo effect की खोज... 

यह माना जाता है कि प्लेसिबो इफेक्ट पहली बार दूसरे विश्वयुद्ध में सामने आया था। जब अमेरिका के घायल सैनिकों को दर्द निवारक morphine/मार्फिन की कमी हो गई तब Henry Beecher ने सरल खारा लवणयुक्त घोल को घायल सैनिकों को दिया। वो यह बोलते रहे कि यह morphine/मार्फिन है। आधे से ज्यादा सैनिकों ने यह बताया कि वह खारा पानी उनके अंदर की दर्द को सच में घटा दिया। इनको नहीं पता था कि यह सिर्फ खारा पानी है। उनको सच में लगा था कि यह morphine/मार्फिन है और उसका असर उन पर दिखाई दिया। यह उन सैनिकों का विश्वास था कि जो उन को जिंदा रखा। अगर उनको यकीन नहीं होता कि यह morphine/मार्फिन नहीं है तो शायद वह जिंदा नहीं होते।


Placebo Effect Psychology......

Placebo Effect का मनोविज्ञान.... 

Placebo Effect प्रभाव तब होता है जब गैर सक्रिय उपचार का उपयोग करके लक्षणों में सुधार देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह सब हमारे भरोसे और अपेक्षा के कारण होता है। शोध में पाया गया है कि प्लेसिबो इफेक्ट दर्द, थकान,डिप्रेशन जैसी चीजों को हल्का कर देता है। हमें बहुत अच्छी तरह से नहीं पता कि वह ऐसा किया है जो इस प्रभाव को कराता है। शोधकर्ता अभी भी इस पर शोध कर रहे हैं और इसे अच्छे से समझने की कोशिश कर रहे हैं।

Placebo Effect example/real life example..Placebo Effect के उदाहरण

 Placebo Effect को बहुत सारी दवाइयां, चिकित्सा विधि आदि के असर को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि कोई नई दवा की परीक्षण के लिए कुछ लोगों को सच में असली दवाई दी जाती है और कुछ लोगों को प्लेसिबो दिया जाता है। फिर उन दोनों ग्रुप के लोगों में तुलनात्मक रूप से फर्क देखा जाता है और इससे पता चलता है कि वह दवाई कितनी असरदार है।

Comments