why do we dream.....हम सपने क्यों देखते हैं ?
Why do we dream ?
हम सपने क्यों देखते हैं ?
हम सपने क्यों देखते हैं यह एक आम सवाल है। हर इंसान के लिए सपना देखना एक आम बात है। हर कोई कभी ना कभी सपना जरूर देखता है। आज हम जानेंगे सपनोंं के बारे में की हम सपना क्यों देखते हैंं ?
हमें सपने क्यों आते हैं इसके लिए कई सारे वैज्ञानिकों ने कई सारे निष्कर्ष दिए हुए हैं। जो सबसे अच्छा सिद्धांत(theory) है उसके बारे में जानेंगे।
जब हम सोते हुए रहते हैं हमारा दिमाग दिन में हुए सारे कार्य को फिर से याद करता है।हमारे सारे कार्यकलापों को अच्छे से connect करने के लिए उसे पहले स्कैन(scan) करता है और सिर्फ उसे आयोजित (organise) करता है। ताकि अगली दिन हमें सारे कार्य अच्छी से याद रहे। जब हमारा दिमाग यादों को organise कर रहा होता है तब हमें अलग-अलग images दिखाई देती है। उसी वक्त हमारा दिमाग उन images से मतलब निकालने की कोशिश करता है। और यही होता है सपना।इसी चक्कर में कई बार हमारा दिमाग ऐसी मतलब निकालता है कि जिसका कोई समझ/sense नहीं बनता। इसलिए हमें कई बार अजीब अजीब नामुमकिन से सपने आते हैं। और जिस दिन अच्छा मतलब निकल जाता है तो हमें उससे अच्छा sense मिलता है और उस सपने का कोई मतलब होता है।
सपनों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.. some interesting facts about dream
1. उठने के 10 मिनट के अंदर हम सपने का 90% भूल चुके होते हैं ।
2. हम कभी नहीं जान सकते कि सपना शुरू कहां से
3. जब भी सपने में हमारी मृत्यु होती है हम नींद से उठ जाते हैं क्योंकि दिमाग को पता ही नहीं होता कि मरने के बाद क्या होता है।
4. अंधे लोग भी सपना देख सकते हैं।
5. कोई भी चेहरा जो हम सपने में देखते हैं उससे हम पहले ही देख चुके होते हैं। क्योंकि हमारा दिमाग अपने आप किसी का भी चेहरा नहीं बना सकता।
What is your unforgettable dream experience?
ReplyDelete